mynation_hindi

अयोध्या में आज होगी पीएम मोदी की पहली रैली, आधा दर्जन सीटों पर साधेंगे निशाना

Published : May 01, 2019, 09:14 AM ISTUpdated : May 01, 2019, 09:51 AM IST
अयोध्या में आज होगी पीएम मोदी की पहली रैली,  आधा दर्जन सीटों पर साधेंगे निशाना

सार

देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या का दौरा नहीं किया। राममंदिर भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा चुनावी मुद्दा है। पीएम इस रैली के जरिए जनता को ये मैसेज देने की कोशिश जरूर करेंगे कि अभी भी पार्टी के लिए राममंदिर बड़ा मुद्दा है। गौरतलब है कि 2014 में नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में रैली की थी।

लोकसभा चुनाव के बचे तीन चरणों के लिए आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चुनावी रैली करेंगे। राम की नगरी अयोध्या में पीएम रैली के जरिए करीब आधा दर्जन लोकसभा सीटों को साधेंगे। देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या का दौरा नहीं किया। राममंदिर भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा चुनावी मुद्दा है।  हालांकि पीएम इस रैली के जरिए जनता को ये मैसेज देने की कोशिश जरूर करेंगे कि अभी भी पार्टी के लिए राममंदिर बड़ा मुद्दा है।

गौरतलब है कि 2014 में नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में रैली की थी और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। पीएम अपनी रैली के जरिए अयोध्या-फैजाबाद सीट, अंबेडकरनगर समेत इससे जुड़ी अन्य सीटों को भी साधने की कोशिश करेंगे। पीएम की रैली अयोध्या के शहर में नहीं हो रही है ये रैली अयोध्या और अंबेडकरनगर के बीच में बसे गोसाईंगंज ब्लाक मया बाजार में होगी। जानकारी के मुताबिक इस रैली के जरिए बीजेपी ने अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बस्ती, जौनपुर और प्रतापगढ़ को भी साधने की पूरी तैयारी की है।

ये सीटें 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी अपना दल ने जीती थी। पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अयोध्या में चुनावी रैली की थी लेकिन उन्होंने भी रामलला के दर्शन नहीं किए। हालांकि उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए थे। गौरतलब है कि छह मई को फैजाबाद सीट के अलावा धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण