दोबारा सांसद बनने के बाद पहली बार काशी पहुंचे मोदी : काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

By Team MyNation  |  First Published May 27, 2019, 12:19 PM IST

खासबात है कि नरेन्द्र मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ काशी पहुंचे हैं। मोदी ने अपने इस एकदिवसीय दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन—पूजन से की। वहीं प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

वाराणसी से दोबारा सांसद चुने जानें के बाद और 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले नामित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार काशी पहुंचे और भगवान भोले नाथ के दर्शन किये।

खासबात है कि नरेन्द्र मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ काशी पहुंचे हैं। मोदी ने अपने इस एकदिवसीय दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन—पूजन से की। वहीं प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

मोदी मंदिर में पूजा—अर्चना के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केन्द्र में आयोजित समारोह को भी सम्बोधित करेंगे। आपको बता दें कि सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आये और यहां से वह सड़क मार्ग के जरिये निकले। इस दौरान उनका काफिला शहर के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचा।

मोदी की एक झलक पाने के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद लोगों की भीड़ सड़कों के दोनों ओर और छतों पर जमा रही और जिस रास्ते से प्रधानमंत्री मंदिर पहुंच लोगों ने उनके काफिले पर फूलों की बारिश की। वहीं कुछ क्षेत्रीय कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी आगमन पर सड़कों पर नृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया।

लोकसभा चुनाव में वाराणसी से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गये मोदी इस बार चार लाख 79 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी हुए हैं वहीं उनके दो करीबी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है।

मोदी चुनाव का नामांकन दाखिल करने के बाद पूरे चुनाव भर वाराणसी नहीं आये थे। हालांकि उन्होंने काशी के नाम संदेश में कहा था कि उन्हें विश्वास है कि काशी का एक—एक मतदाता खुद मोदी बनकर उन्हें जिताएगा। वह जीत दर्ज करने के बाद आभार प्रकट करने के लिये वाराणसी पहुंचेंगे।

वाराणसी पहुंचने से पहले लोकसभा चुनावों में मिली जीत पर आशीर्वाद लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। हीराबेन गांधीनगर के समीप रायसान गांव में वृंदावन बंगले में अपने छोटे बेटे और प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज के साथ रहती हैं। मोदी अपनी मां के पास करीब 20 मिनट तक रूके और उन्होंने चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना हुए थे।
 

click me!