बीजेपी महिला सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, नाश्ते पर बुलाया

By Team MyNation  |  First Published Jul 12, 2019, 8:42 AM IST

कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने सांसदों के सात समूह बनाए हैं। इन समूहों की पीएम नरेन्द्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात होंगी। इसी कड़ी में आज महिला सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। जबकि इससे पहले पीएम मोदी पांच समूहों से मुलाकात कर चुके हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने इन महिला सांसदों को आज अपने आधिकारिक आवास में नाश्ते पर बुलाया है। इस मुलाकात में पीएम मोदी महिला सांसदों से उनकी दिक्कतों और महिला सश्क्तिकरण के लिए सलाह भी मांगेगे। यही नहीं महिला सांसदों को संसदीय परंपराओं के बारे में भी बताएंगे।

बजट सत्र के बीच महिला सांसदों से पीएम नरेन्द्र मोदी का मिलना काफी अहम माना जा रहा है। इसके जरिए पीएम मोदी महिला सांसदों से बजट को लेकर प्रतिक्रिया भी लेंगे। केन्द्र में बीजेपी की दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी महिला सांसदों से मुलाकात करेंगे।

हालांकि इससे पहले पीएम मोदी बीजेपी के सभी सांसदों से मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब वह महिला सांसदों से ही मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने सांसदों के सात समूह बनाए हैं। इन समूहों की पीएम नरेन्द्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात होंगी। इसी कड़ी में आज महिला सांसदों से भी मुलाकात करेंगे।

जबकि इससे पहले पीएम मोदी पांच समूहों से मुलाकात कर चुके हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के आदेश के बाद बीजेपी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (अजा) अनसूचित जनजाति (अजजा) और केन्द्र या राज्य में मंत्री रह चुके सांसदों के समूह बनाए थे। जिनसे वह पहले ही मुलाकात कर चुके हैं।

इस दिशा में आज नाश्ते पर महिला सांसदों से पीएम नरेन्द्र मोदी मुलाकात करेंगे। इन मुलाकातों का मकसद पार्टी की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना और साथ ही जनता की समस्या और आधी आबादी की समस्या को बेहतर तरीके से समझना है। इन बैठकों के जरिए पीएम मोदी सीधे सांसदों और नेताओं के साथ मुलाकात करते हैं।

जबकि आमतौर पर सांसदों और नेताओं का पीएम से मिलना मुश्किल होता है। यहीं नहीं सांसदों से सीधे संवाद स्थापित कर संसदीय मुद्दों पर पीएम का मार्गदर्शन मिलता है। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की महिला सांसदों की संख्या में इजाफा हुआ है।

click me!