Team MyNation | Published: Jan 23, 2019, 5:08 PM IST
फिरोजाबाद में एक शादी के दौरान थाना ही विवाह स्थल बन गया और पुलिसवाले बाराती बन गए। यह आयोजन कराया थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर चौकी इंचार्ज उमर फारुख ने। जिन्होंने अपने खर्चे पर 20 वर्षीय सोनिया और 22 वर्षीय लवकुश वर्मा की शादी करा दी।
यही नहीं इस शादी के दौरान मौजूद मीडिया को देखते हुए चौकी इंचार्ज वहां खुद नहीं आए। उनका कहना था कि मदद करने के लिये ये जरूरी नहीं कि उसे दिखाया जाये।
वहां आते जाते लोग भी यह देख अचरज में रहे कि आज रामनगर चौकी ही शादी का पंडाल स्थल बना हुआ है और पुलिस खुद बाराती बनी दिख रही है।