Feb 8, 2019, 2:29 PM IST
हरियाणा सरकार पुलिस की कार्यप्रणाली बदलने के लिए कई तरह के आदेश दे रही है, वहीं पानीपत में पुलिस प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से चरम सीमा पर है पुलिस सुरक्षा के लिए नहीं रिश्वतखोरी के लिए लगाती है नाके। खतरे का आभास मापने के लिए एसएचओ की गाड़ी नाके से थोड़ी दूर खड़ी होती है और स्ट्रीट लाइट बंद, ताकि पैसे लेते हुए कोई दिखाई दे।
एक बार फिर पानीपत पुलिस का घिनौना चेहरा सामने आया है। पानीपत के व्यस्ततम चौटाला रोड पर खड़े दो पुलिसकर्मी कर्मचारियों में एक पुलिस कर्मचारी टॉर्च दिखाकर ट्रैक्टर को रोकने का इशारा करते हैं, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक रुकता है और पुलिसकर्मी अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं और ट्रैक्टर चालक उन्हें 10 के 3 नोट थमा दिए। जिस पर उस पुलिसकर्मी पूछता है कि यह कितने हैं तो जवाब में था ₹30 सुनने के बाद। वह रुपए वापस दे देता है और कहता है कि तेरे इन ₹30 के लिए ही रात को नाके पर खड़ा हूं नहीं हूं मैं। इसके बाद ट्रैक्टर चालक 10 का एक और नोट जेब से निकाल कर देता है और फिर पुलिसकर्मी वहां से चला जाता है।