सुप्रीम कोर्ट का आदेश पालन कराने के लिए जासूस बनी पुलिस

By Team MyNationFirst Published Nov 7, 2018, 11:50 AM IST
Highlights

सर्वोच्च अदालत ने पटाखों पर बैन लगा दिया है। ऐसे में पुलिस के सामने पटाखों की खरीद-बिक्री रोकने की कड़ी चुनौती है। इस ड्यूटी को पूरा करने के लिए पुलिस हर तरह के हथकंडे आजमा रही है। 
 

दिवाली पर बच्चे पटाखे छुड़ाने के लिए बेचैन हैं, तो विक्रेता अपनी कमाई करने के लिए । लेकिन पुलिस की चुनौती है इन दोनों पर रोक लगाकर किसी भी तरह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराए।

इसके लिए पुलिसवाले सादी वर्दी में जासूस बनकर घूम रहे हैं। वह सभी पटाखा विक्रेताओं के पास खरीदार बनकर जाते हैं और पटाखों के बारे में पूछताछ करते हैं।
 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि छापेमारी से नुकसान के डर से पटाखे बेचने वाले तमाम कारोबारी ऐसे भी हैं, जो लोगों के घर तक पटाखा पहुंचा रहे हैं।  

पुलिस की नजर फिलहाल थोक पटाखा विक्रेताओं पर है और उन्हें सीज करने का काम कर रही है। बीते 24 घंटों में पुलिस ने द्वारका से 5 लोगों को 100 किलो अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। 

एक अन्य ऑपरेशन में डाबड़ी पुलिस ने 6.5 किलो पटाखे जब्त किए। 

पूरी दिल्ली में अब तक 900 किलो पटाखे जब्त किए जा चुके हैं। 

पुलिस ने बम और पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक के लिए पूरे शहर में तमाम जगहों पर पोस्टर चस्पा किए हैं। इनमें यह बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने और उनकी बिक्री को लेकर क्या निर्देश दिए हैं। ई-कॉमर्स साइट्स को भी इन निर्देशों के दायरे में लाया गया है। 

click me!