mynation_hindi

एक पुलिसवाला ऐसा भी, प्रकृति के संरक्षण में दे रहे हैं बड़ा योगदान

Published : Sep 19, 2018, 09:17 AM IST

कई बार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाली पुलिस का एक दूसरा रूप भी देखने को मिला है। हरियाणा के सोनीपत में पर्यावरण को बचाने के लिए एक पुलिस वाला आगे आया है। देवेंद्र सुरा ने 7 साल पहले चंडीगढ़ में बतौर सिपाही के पद पर ज्वाइन की थी और वहां पर हरियाली को देखकर इस तरह प्रभावित हुए कि अब अपनी ही सैलरी से पौधे लगा रहे हैं।

कई बार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाली पुलिस का एक दूसरा रूप भी देखने को मिला है। हरियाणा के सोनीपत में पर्यावरण को बचाने के लिए एक पुलिस वाला आगे आया है। देवेंद्र सुरा ने 7 साल पहले चंडीगढ़ में बतौर सिपाही के पद पर ज्वाइन की थी और वहां पर हरियाली को देखकर इस तरह प्रभावित हुए कि अब अपनी ही सैलरी से पौधे लगा रहे हैं।

आस-पास के राज्य और जिले में यह पुलिस वाला ट्री मैन के नाम से मशहूर हो चुका है। इनके काम की प्रशंसा खुद चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी भी कर चुके हैं और अब इस मुहिम को वह चंडीगढ़ में भी चला रहे हैं। देवेंद्र ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी सैलरी पर लाखों का लोन और किराए पर जमीन लेकर 44 हजार पौधों की नर्सरी तैयार कर दी है।


देवेंद्र सभी पौधे व ग्रामीणों को फ्री में दे रहे हैं ताकि वह गांव में जाकर पौधे लगा सकें और पर्यावरण स्वस्थ हो सके। पर्यावरण को बचाने और इन पौधों की देखभाल के लिए उन्होंने एक टीम भी बनाई है, जो इन पौधों की देखभाल करती है। टीम के लोग वृक्षारोपण में साइकिल और बैलगाड़ी की मदद लेते हैं ताकि पर्यावरण प्रदूषण कम हो सके।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष