एक पुलिसवाला ऐसा भी, प्रकृति के संरक्षण में दे रहे हैं बड़ा योगदान

Sep 10, 2018, 11:55 AM IST

कई बार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाली पुलिस का एक दूसरा रूप भी देखने को मिला है। हरियाणा के सोनीपत में पर्यावरण को बचाने के लिए एक पुलिस वाला आगे आया है। देवेंद्र सुरा ने 7 साल पहले चंडीगढ़ में बतौर सिपाही के पद पर ज्वाइन की थी और वहां पर हरियाली को देखकर इस तरह प्रभावित हुए कि अब अपनी ही सैलरी से पौधे लगा रहे हैं।

आस-पास के राज्य और जिले में यह पुलिस वाला ट्री मैन के नाम से मशहूर हो चुका है। इनके काम की प्रशंसा खुद चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी भी कर चुके हैं और अब इस मुहिम को वह चंडीगढ़ में भी चला रहे हैं। देवेंद्र ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी सैलरी पर लाखों का लोन और किराए पर जमीन लेकर 44 हजार पौधों की नर्सरी तैयार कर दी है।


देवेंद्र सभी पौधे व ग्रामीणों को फ्री में दे रहे हैं ताकि वह गांव में जाकर पौधे लगा सकें और पर्यावरण स्वस्थ हो सके। पर्यावरण को बचाने और इन पौधों की देखभाल के लिए उन्होंने एक टीम भी बनाई है, जो इन पौधों की देखभाल करती है। टीम के लोग वृक्षारोपण में साइकिल और बैलगाड़ी की मदद लेते हैं ताकि पर्यावरण प्रदूषण कम हो सके।