mynation_hindi

चौकी में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जान बचाने के लिए भागते रहे पुलिसवाले (वीडियो)

Published : Sep 09, 2018, 12:09 AM IST

बिहार के मधेपुरा के चौसा थाने की चौकी से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया। लोगों ने पुलिसवालों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

मधेपुरा के चौसा इलाके में स्कॉर्पियो की टक्कर से साल के एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो पिकेट पर किया तोड़-फोड़ किया बाद में चौकी में घुस कर पुलिसवालों को पीटा।


खबरों के मुताबिक भटगामा जीरो माईल से विजयघाट की तरफ जाने वाली फोर लेन मुख्य मार्ग में चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के खलीफा टोला पुलिस पिकेट से महज 100 गज की दूरी पर भागलपुर निवासी विकास शर्मा के सात साल के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। सत्यम, विकास शर्मा का एकलौता पुत्र था। उसके घर का चिराग सदा के लिए बुझ गया।


मौजूद लोगों ने बताया कि चौसा की तरफ से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो  बालक सत्यम को कुचलकर नवगछिया की तरफ फरार हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रख कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।


जिला परिषद सदस्या नंदनी सरकार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि यहां की पुलिस मोटर साईकिल, ट्रक और ट्रैक्टर से मोटी रकम वसूलने का काम करती है। इस वजह से बेलगाम हो किसी की परवाह नहीं करते।

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष