Team MyNation | Updated: Nov 8, 2018, 4:58 PM IST
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक थानेदार में गरीब परिवारों को खुशियां बांटी। पिरपरई के थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने अपनी पुलिस वैन में भरकर मिठाईयां और मोमबत्तियां उन लोगों के बीच बांटी, जो इन्हें खरीद नहीं सकते थे। इस वर्दीधारी ने दर्जनों गरीब परिवारों के घर जाकर खुशियां बांटी तो पूरे क्षेत्र ही नहीं सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और लोग इस थानेदार को नेक काम के लिए शुभकामनायें देते नहीं थक रहे हैं। थानेदार से पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे पर अनार की सतरंगी खुशियां साफ झलक रहीं थी। बुजुर्गों ने भी पुलिस को खूब दुआएं दीं।