mynation_hindi

तनाव में है पुलिसकर्मी, एक ही दिन तीन पुलिसकर्मियों ने की खुदकुशी

Published : Aug 16, 2019, 01:33 PM IST
तनाव में है पुलिसकर्मी, एक ही दिन तीन पुलिसकर्मियों ने की खुदकुशी

सार

आज एक ही दिन में तीन पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या करने की खबर आ रही है। पहली घटना दिल्ली की है वहीं दूसरी घटना उत्तर प्रदेश की है। जहां एक दारोगा और एक सिपाही ने सरकारी पिस्तौल से गोलीमार कर आत्महत्या की है।

नई दिल्ली। आम जनता की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी तनाव में हैं और जिसके कारण वो आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं। आज एक ही दिन में तीन पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या करने की खबर आ रही है। पहली घटना दिल्ली की है वहीं दूसरी घटना उत्तर प्रदेश की है। जहां एक दारोगा और एक सिपाही ने सरकारी पिस्तौल से गोलीमार कर आत्महत्या की है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में तैनात एक हवलदार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। मृतक हवलदार नरेश पंवार आंनद विहार रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। फिलहाल अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस इसम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं दूसरी घटना उत्तर प्रदेश की है। जहां दो अलग अलग घटनाओं में  दो पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या की है। बागपत में तैनात दरोगा द्वारा खुद को गोली मारकर आत्म हत्याग करने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बागपत के थाना बलेनी में तैनात दारोगा मधुप सिंह ने गाजियाबाद स्थित  कविनगर थाना क्षेत्र के संजयनगर के आवास पर गोली मारकर आत्महत्या की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद  के एसएसपी मौके पर पहुंचे और इस मामले की जांच शुरू की।

वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरी घटना बिजनौर जिले की है। बिजनौर में भी ड्यूटी पर तैनात सिपाही अंकुर राणा ने सरकारी रायफल से खुदकुशी कर ली। वह कलैक्ट्रे ट में तैनात था और बागपत का रहने वाला था। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही हरियाणा के फरीदाबाद में डीसीपी विक्रम कपूर ने भी खुद को गोली मारकर आत्मकहत्यां कर ली थी। उन्होंने भी तनाव के चलते अपने सिपाही की पिस्तौल से गोलीमार कर आत्महत्या की। फिलहाल इस मामले में एक एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो विक्रम कपूर को ब्लैकमेल कर रहा था।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण