mynation_hindi

सियासत साधने कुंभ मेला पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

Published : Jan 27, 2019, 06:21 PM IST

जहां पूरी दुनिया कुंभ मेले के दौरान पवित्र नदियों में स्नान कर रही है, वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इस बड़े आयोजन का इस्तेमाल सियासत को साधने के लिए किया। 

पूर्व मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे और निरंजनी अखाड़ा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी से मुलाकात की।
उन्होंने कई साधु संतों से मुलाकात की और भंडारे का लुत्फ भी उठाया। 

इसके बाद अखिलेश वहां मौजूद पत्रकारों से बात करने लगे। उन्होंने कहा कि  सपा-बसपा का गठबंधन जनता का गठबंधन है। इसे जनता समर्थन देगी। कांग्रेस को भी गठबंधन का समर्थन करना चाहिए।

उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों का खेत सांडो से बचा लो वो काफी है। 24 घंटे में मंदिर बनवाना दूसरी बात है।

मुख्यमंत्री ने कल ही 24 घंटे के अंदर राम मंदिर का हल निकालने का दावा किया था। 

हालांकि जहां पूरी दुनिया कुंभ मेले के दौरान स्नान करने आती है। वहीं अखिलेश यादव यहां पहुंचने के बावजूद संगम घाट की ओर नहीं गए। 

बल्कि कुंभ के धार्मिक माहौल का इस्तेमाल अपनी सियासत चमकाने के लिए किया। 
 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष