कमलनाथ बोले - महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता

Team MyNation  | Updated: Nov 15, 2018, 7:57 PM IST

चुनावी माहौल में नेताओं के तीखे वार या पलटवार। देखिए 'माय नेशन' की खास पेशकश पोल वचन। शुरुआत मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता कमलनाथ के विवादित बयान से। उन्होंने भोपाल में कहा, 'महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता। जो जीतने वाली महिलाएं थीं उनको हमने टिकट दिया है।'