Gursimran Singh | Published: Nov 28, 2018, 5:30 PM IST
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का ताबड़तोड़ सफाया जारी है। सुरक्षा बलों ने कुछ समय में कई आतंकी कमांडरों को ढेर किया है। अब सुरक्षा बलों के निशाने पर अंसार-गजवत-उल-हिंद का सरगना जाकिर मूसा है। मंगलवार को त्राल में मूसा का डिप्टी शकीर मारा गया। उसकी मौत के बाद जनाजे में कई आतंकी पहुंचे। आतंकियों ने वहां फायरिंग की। लेकिन इससे वहां के स्थानीय लोग नाराज हो गए। लोगों ने आतंकियों की जमकर पिटाई की। यहां तक कि उन्हें मौके से भागना पड़ा।