अब आजम खान पर दर्ज हुआ बिजली चोरी का केस, रिजॉर्ट में बिजली चोरी के बाद कटा कनेक्शन

Published : Sep 05, 2019, 07:00 PM IST
अब आजम खान पर दर्ज हुआ बिजली चोरी का केस, रिजॉर्ट में बिजली चोरी के बाद कटा कनेक्शन

सार

आज आजम खान के रिसार्ट हमसफर में अचानक बिजली विभाग के अफसरों ने छापा मारा। जहां रिजॉर्ट में बिजली की चोरी पकड़ी गई। इसके बाद अफसरों ने रिजॉर्ट की बिजली का कनेक्शन काट दिया है। वहीं अब बिजली विभाग आजम खान पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहा है। 

रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पर कई मामले दर्ज होने के बाद अब बिजली चोरी का मामला केस दर्ज हुआ है। आजम खान के रिजॉर्ट में बिजली चोरी पकड़ी गई है। जिसके बाद रिसार्ट की बिजली काट दी गई है और जल्द ही आजम खान और उनके बेटे पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है। हालांकि अभी तक विभिन्न मामलों में पूरे आजम परिवार एफआईआर हो चुकी हैं।

आज आजम खान के रिसार्ट हमसफर में अचानक बिजली विभाग के अफसरों ने छापा मारा। जहां रिजॉर्ट में बिजली की चोरी पकड़ी गई। इसके बाद अफसरों ने रिजॉर्ट की बिजली का कनेक्शन काट दिया है। वहीं अब बिजली विभाग आजम खान पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहा है। लिहाजा आजम खान की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

कुछ दिन पहले ही आजम खान के रिसार्ट पर सिंचाई विभाग का बुलडोजर चला था। जिसमें सिंचाई विभाग ने उस जमीन से कब्जा हटाया था। जिसमें आजम खान ने कब्जा किया था। आजम खान ने सिंचाई विभाग की 1 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा किया हुआ था। यही नहीं आजम खान के रिसार्ट पर नलकूप विभाग का ट्यूबवेल भी लगा हुआ पाया गया है।

इस ट्यूबवेल को सरकार ने किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए लगाया था। लेकिन अब इसकी भी जांच चल रही है कि ये ट्यूबवेल आजम खान के रिसार्ट में कैसे पहुंच गया। इसके साथ ही अब जिला प्रशासन जांच कर रहा है कि इससे किसानों को पानी मिलता भी था या नहीं।

गौरतलब है कि अभी तक आजम खान पर जमीन हड़पने, अवैध रूप से संपत्ति हथियाने, किताबें चुराने, हरे पेड़ों को कटवाने, भैंसे चोरी करने, सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करने, पीडब्लूडी की जमीन पर कब्जा करने जैसे कई मामले दर्ज हो चुके हैं। यही नहीं आजम खान के साथ ही उनकी पत्नी,बेटे और बहन पर भी कई मामले दर्ज किए हैं।

काम न आया मुलायम का हल्ला बोल

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को ही आजम खान के समर्थन में पत्रकार वार्ता बुलाई थी। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस वार्ता से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिग्गज नेताओं ने दूरी बना कर रखी। मुलायम सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का आवाह्न किया। लेकिन अभी तक किसी भी तरह का सपा का कार्यक्रम आजम खान के पक्ष में सड़कों पर उतरने को तैयार नहीं है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली