छत्तीसगढ़ में प्रकाश पर्व की झलकियां

Team MyNation  | Published: Jan 9, 2019, 2:38 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी में गुरु गोविंद सिंह के 352वें प्रकाशोत्सव की धमाकेदार शुरुआत हुई। इस के मौके पर गोदरीपारा स्थित गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा में छह दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का सिलसिला शुरु हुआ। 

कार्यक्रमों के शुभारंभ में पंजाब पुलिस में सबसे लंबे 7 फीट 9 इंच के जगदीप सिंह ने 6 पावर बाइक्स की स्पीड को अपने दोनों हाथों से रोकर सबको चौंका दिया।

जगदीप सिंह विश्व के सबसे ऊंचे सिख और ट्रैफिक सिपाही हैं, इनका वजन 190 किलो है। इसी प्रकार का प्रदर्शन उनकी टीम के द्वारा आग से खेलना, आंखो पर पट्टी बांध कर नारियल फोड़ना, तलवार बाजी, बर्फ की सिल्ली को सीने पर रखकर तोड़ने की करतब दिखाए, जिसे काफी संख्या में उपस्थित लोग अपने मोबाईल में रिकार्ड करने से नहीं चूके।

खिलाडि़यों की तलवारों का करतब देखकर दर्शक जोश में थे।  बैंडबाजों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में नगर कीर्तन शोभायात्रा शुरू हुई। पुराना गोदरीपारा, डोमनहिल, हल्दीबाड़ी, बड़ा बाजार से होती हुई शोभायात्रा शाम को वापस गुरुद्वारा पहुंची।

शोभायात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब सहित गोविंद सिंह के जीवन से जुड़ी झांकियों के साथ पंज प्यारे चल रहे थे।

वहीं महिला-पुरुष श्रद्धालु पथ बुहारते व जल से छिड़काव करते हुए व पुष्प वर्षा करते हुए शोभायात्रा का स्वागत करते हुए चल रहे थे।