कुंभ की सफाई और सुरक्षा देख चौंक जाएंगे आप

Team MyNation  | Updated: Jan 30, 2019, 1:34 PM IST

माय नेशन की टीम आपको प्रयागराज के कुंभ मेले की झलक दिखाने के लिए पहुंच गई है। इस बार के कुंभ की व्यवस्था देख हम तो चौंके ही साथ ही वहां मौजूद लोग भी तारीफ करते नहीं थके। वहां मौजूद लोग और पुलिस कर्मी से बातचीत के दौरान सुरक्षा को लेकर उन्होंने क्या कहा देखिए।