पीएम मोदी का पहला फैसला देश की सुरक्षा करने वालों के नाम

By Team MyNationFirst Published May 31, 2019, 6:10 PM IST
Highlights

शहीदों के परिवार में लड़कों को मिलने वाली स्कॉलरशिप में 25% और लड़कियों के लिए 33% की वृद्धि की गई है। पहले उन्हें क्रमशः 2000 और 2250 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। अब लड़कों को 2500 जबकि लड़कियों को 3000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला फैसला देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले सैन्य-अद्धसैन्य बलों के बच्चों के हक में किया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा अनुदान के तहत ऐसे बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि बढ़ा दी है। इसमें अब राज्य पुलिस के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। 

लड़कों को मिलने वाली स्कॉलरशिप में 25% और लड़कियों के लिए 33% की वृद्धि की गई है। पहले उन्हें क्रमशः 2000 और 2250 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। अब लड़कों को 2500 जबकि लड़कियों को 3000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

इस स्कॉलरशिप के दायरे में राज्य पुलिस के ऐसे कर्मचारियों के बच्चों को भी शामिल किया गया है जो आतंकी अथवा नक्सल हमलों में शहीद हुए हैं।

पीएम ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट के जरिये साझा की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारी सरकार का पहला फैसला देश की रक्षा करने वालों को समर्पित है। राष्ट्रीय रक्षा अनुदान के तहत आने वाली पीएम स्कॉलरशिप योजना के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसका दायरा नक्सली अथवा आतंकी हमलों में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों तक बढ़ाया गया है।'

Our Government’s first decision dedicated to those who protect India!

Major changes approved in PM’s Scholarship Scheme under the National Defence Fund including enhanced scholarships for wards of police personnel martyred in terror or Maoist attacks. https://t.co/Vm90BD77hm pic.twitter.com/iXhFNlBCIc

— Narendra Modi (@narendramodi)

पद्भार संभालने पहुंचे पीएम मोदी ने अपने ऑफिस में महात्मा गांधी और सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। 

Delhi: At the Prime Minister’s Office in South Block, PM Narendra Modi pays tributes to Mahatma Gandhi and Sardar Patel. pic.twitter.com/kYpG8OM1mR

— ANI (@ANI)
click me!