परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के मौके पर बोले पीएम, राज्य सरकार के कारण नहीं हो रहा ओडिसा का विकास

By Team MynationFirst Published Sep 22, 2018, 10:35 AM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में कई परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारसुगुड़ा में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। यहा पर प्रधानमंत्री ने सबसे पहले ओडिसा के तालचेर में उर्वरक कारखाने की आधारशिला रखी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में कई परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारसुगुड़ा में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। यहा पर प्रधानमंत्री ने सबसे पहले ओडिसा के तालचेर में उर्वरक कारखाने की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर वहां पर आयोजित एक जनसभा को भी संवोधित किया।

अपने संवोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तालचर उर्वरक संयंत्र में फिर से जान फूंकने के लिए 13,000 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना में पहली बार कोयले को गैस में तब्दील कर ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा और इससे नीम-लेपित यूरिया का उत्पादन होगा।

मोदी ने कहा कि इस परियोजना के तहत 36 महीने में उत्पादन शुरू होगा। इस परियोजना से प्राकृतिक गैस एवं उर्वरक के आयात में कटौती और भारत को आत्म-निर्भर बनाने में मदद मिलेगी। परियोजना की शुरुआत के लिए आयोजित समारोह में मोदी ने कहा, ‘‘हमारा मकसद भारत को वृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।’’

उन्होंने कहा कि उर्वरक संयंत्र जैसी परियोजनाएं भारत की विकास गाथा के लिए निर्णायक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस संयंत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी का भी इस्तेमाल होगा।’’

मोदी ने कहा कि संयंत्र में काम की शुरुआत से उन सपनों को साकार किया जा सकेगा जिन्हें बहुत पहले ही पूरा किया जाना चाहिए था। इस परियोजना से 12.7 लाख टन नीम-लेपित यूरिया का उत्पादन हो सकेगा। इसमें ‘कोल-गैसीफिकेशन’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस ‘काले हीरे’ कोयले को गैस में बदलने के लिए भारत में पहली बार कोल-गैसीफिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे प्राकृतिक गैस उर्वरक के आयात में कमी लाने में मदद मिलेगी।’’

इसके बाद उन्होंने झारसुगुड़ा में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने को लेकर प्रतिबद्ध है। ओडिशा में हो रहे विकासकार्यों को लेकर उन्होंने राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली से उन्हें राज्य सरकार को जगाना पड़ता है।

 

Odisha: Prime Minister Narendra Modi e-inaugurates the local airport in Jharsuguda. pic.twitter.com/ouiaZUyLTH

— ANI (@ANI)

उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा में बना यह राज्य का दूसरा एयरपोर्ट ओडिशा के लोगों की जरूरतें पूरा करने के लिए एकदम सही जगह पर स्थित है। पीएम ने कनेक्टिविटी को विकास का केंद्र बताया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन पर खुश होने के साथ ही यह भी सोचने की जरूरत है कि ओडिशा में दूसरा एयरपोर्ट बनने में इतने साल क्यों लग गए।

झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन शुरू होने के अवसर पर पीएम ने कहा कि ओडिशा के आदिवासी क्षेत्र में यह पहला रेल लिंक है जो सुंदरगढ़ जिले को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा। उन्होंने कहा, ' 2006 में इस पर काम शुरू हुआ था लेकिन जब तक कांग्रेस की सरकार रही तब तक इस पर केवल 30 प्रतिशत काम हुआ।' उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद 70 प्रतिशत काम होकर लोगों को समर्पित कर दिया। 

click me!