जानें क्या है शादी के कार्ड और राफेल विमान का कनेक्शन

By Team MyNationFirst Published Jan 22, 2019, 5:43 PM IST
Highlights

सूरत के युवराज पोखरना और साक्षी अग्रवाल ने विवाह के कार्ड पर देवी-देवताओं की जगह राफेल फाइटर जेट की फोटो व उससे जुड़ी जानकारियां छाप इस डील को देश के लिए बेहद जरूरी बताया।

गुजरात के सूरत के रहने वाले युवराज पोखरना और साक्षी अग्रवाल वैसे तो  22 जनवरी को परिणय सूत्र में बंधे हैं लेकिन यह जोड़ा कई दिनों से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह है इनकी शादी का 'कार्ड'। शादी का यह निमंत्रण पत्र इतना चर्चित हुआ कि इसकी गूंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय तक पहुंच गई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी पत्र भेजकर युवराज और साक्षी को शादी के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। 

दरअसल, सूरत के पोखरना परिवार ने विवाह के कार्ड पर देवी-देवताओं की जगह राफेल फाइटर जेट की फोटो व उससे जुड़ी जानकारियां छाप इस डील को देश के लिए बेहद जरूरी बताया है। कार्ड के एक पेज पर राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के मोदी सरकार के फैसले को सही ठहराया गया है। युवराज व साक्षी के रिसेप्शन कार्ड पर राफेल से जुडी कई बातें लिखी हैं। कार्ड में लिखा गया है कि राफेल सौदे में कोई घोटाला नहीं हुआ है। इसे 'शांत रहो, मोदी पर भरोसा रखो' टैगलाइन के साथ छापा गया है। इसमें राफेल की कीमत का आकलन, उसके हथियारों से सुसज्जित होने, पहले से 20 प्रतिशत सस्ता होने, सौदा 58 हजार करोड का जबकि घोटाले का आरोप एक लाख 30 हजार करोड़ का बताने पर कांग्रेस को जवाब देने का प्रयास किया गया है।

कार्ड पर लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के संतुष्ट होने के बाद भी आरोप लगा रहे हैं, जबकि यूपीए सरकार ने इस सौदे को 11 साल तक लटकाए रखा। वहीं मोदी ने आते ही इसे हरी झंडी दे दी। शादी के कार्ड पर यह अपील भी की गई है कि उन्हें कोई तोहफा नहीं चाहिए, अगर कोई विवाह में कुछ देना चाहता है तो वह 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट दे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले बधाई संदेश से पोखरना परिवार काफी खुश है। युवराज के मुताबिक, 'शादी का सबसे बड़ा उपहार तो मोदीजी ने कार्ड को संज्ञान में लेते हुए बधाई देकर दिया है। मैं बहुत खुश हूं।' उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को उनके मेल पर पीएम मोदी का बधाई पत्र आया, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस कार्ड के माध्यम से आपने जो देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति दिखाई है, उससे वह बेहद खुश हैं और उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते हैं। अपने पत्र में पीएम मोदी ने कार्ड पर लिखी सामग्री को ‘सरल’ बताया और कहा कि इसने उन्हें देश के लिए और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। 

click me!