प्रयागराज में उमड़ा आस्था का सैलाब, पहले शाही स्नान पर संतों ने लगाई आस्था की डुबकी

Jan 15, 2019, 10:28 AM IST

प्रयागराज- दुनिया में लगने वाले आस्था के सबसे बड़े पर्व कुंभ मेले का आगाज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो गया है। तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ 2019 के पहले शाही स्नान मकर संक्रांति के मौके पर हिन्दू धर्म के साधु-संन्यासी पहले शाही स्नान के लिए पहुंचे हैं। 15 जनवरी यानि मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयाग की धरती पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कड़ाके की सर्दी में अलग-अलग अखाड़ों से जुड़े साधु सन्यासी गंगा-यमुना और अदृष्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगा रहे हैं। यहां पर पहुंचा हर श्रद्धालु आज के दिन धर्म के सबसे बड़े मेले में संगम तट पर स्नान का लाभ लेना चाहता है। हिन्दू धर्म में कुंभ को जीवन का सबसे बड़ा तीर्थ है माना गया है। ऐसे में सालों बाद जब ये मौका आया तो कड़ाके की ठंड को भी मात देते हुए संन्यासियों ने शाही स्नान किया उसके बाद वहां पहुंचे श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। पूरे धूमधाम से शोभा यात्रा निकालते हुए यहां पर अखाड़े के साधु संतों ने संगम तट पर शाही स्नान किया। कुंभ में इस बार 12 करोड़ से 15 करोड़ तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। मेले में करीब बीस लाख विदेशी सैलानियों के पहुंचने की भी उम्मीद है। इस बार के कुंभ में भव्यता और दिव्यता दोनों की झलक नजर आ रही है।

(प्रयागराज से पवनदेव की रिपोर्ट)