पंजाब सरकार करेगी शराब की होम डिलीवरी, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

By Team MyNationFirst Published May 5, 2020, 7:45 PM IST
Highlights

आबकारी के मुताबिक जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के बाद अब पंजाब सरकार राज्य में  घरों तक शराब पहुंचाएगी। शराब की होम डिलीवरी 6 मई से दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच की जाएगी क्योंकि राज्य में शराब की दुकानें भी कल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच खोली जाएंगी।
 

नई दिल्ली। देश में सोमवार से शराब की दुकानें खुल गई हैं। जबकि पंजाब में लॉकडाउन जारी है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया था। जिसके तहत राज्य में सभी तरह की दुकानें बंद थी। लेकिन अब पंजाब सरकार ने राज्य में शराब के लिए होम डिलीवरी करने का फैसला किया और इसके लिए अब केन्द्र सरकार से पंजाब सरकार को अनुमति मिल गई है।

आबकारी के मुताबिक जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के बाद अब पंजाब सरकार राज्य में  घरों तक शराब पहुंचाएगी। शराब की होम डिलीवरी 6 मई से दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच की जाएगी क्योंकि राज्य में शराब की दुकानें भी कल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच खोली जाएंगी। कोरोनोवायरस के प्रकोप के बीच देश भर में शराब की दुकानों को लगभग 40 दिनों के बाद खोलने की अनुमति दी गई थी। देश के विभिन्न हिस्सों मुंबई, दिल्ली, नोएडा, बेंगलुरु, कोलकाता सहित कई शहरों में शराब की दुकानें खुली और दुकानों में सुबह से ही कतारें लग गई थी।

हालांकि शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ा गया। हालांकि पंजाब में शराब की दुकानें बंद थी और अब राज्य कल से शराब की दुकानें खुलेंगी।  वहीं सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने की भी व्यवस्था की है। ताकि दुकानों में भीड़ एकत्रित न हो और शराब के शौकीनों को घर में शराब मिल सके।  पिछले दिनों ही पंजाब सरकार ने राज्य में शराब की दुकान खोलने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की थी। लेकिन केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। असल में राज्य  में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

click me!