न्यूज वेबसाइट द क्विंट की कर्मचारी ने की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मृत्यु की कामना; लोगों ने किया वेबसाइट का बहिष्कार

By Team MyNation  |  First Published Jan 17, 2019, 2:46 PM IST

जहां सभी लोग बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीमार पड़ने पर उनके स्वास्थ्यलाभ की प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं एक महिला ने हृदयहीन टिप्पणी की है उसने ट्विटर पर लिखा ‘लोग स्वाइन फ्लू से मर रहे हैं, है ना?’ उसका इशारा साफ तौर पर अमित शाह की तरफ था।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हो गए हैं और उन्हें बुधवार को एम्स में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने ट्विटर पर लोगों को अपने स्वास्थ्य की जानकारी कुछ इस तरह दी। 
‘मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।’

मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।

— Amit Shah (@AmitShah)

जहां सभी लोग बीजेपी नेता के जल्दी स्वास्थ्यलाभ की कामना कर रहे हैं। वहीं एक महिला ने उनकी बीमारी पर हृदयहीन टिप्पणी की। उसने ट्विटर पर लिखा ‘लोग स्वाइन फ्लू से मर रहे हैं, है ना?’ इस ट्वीट में साफ तौर पर अमित शाह की ओर इशारा किया गया था। 

इस महिला का नाम है स्तुति मिश्रा, जो कि डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘द क्विंट’ की सोशल मीडिया प्रभारी हैं। स्तुति की इस असंवेदनशील टिप्पणी के बाद ट्विटर पर उबाल आ गया। लोग अमित शाह की बीमारी का मजाक उड़ाते हुए उनकी मृत्यु की कामना करने की इस कोशिश से बेहद नाराज हो गए। 
जब लोगों ने इस ट्विट के लिए स्तुति मिश्रा की आलोचना शुरु कर दी और विवाद बढ़ने लगा तो उन्होंने अपना ट्विट डिलीट कर दिया और अपने ट्विटर एकाउंट को ‘प्रोटेक्टेड’ की श्रेणी में डाल दिया। 

द क्विंट ने इस मामले के बाद सफाई जारी की और ट्विट किया कि ‘द क्विंट की कर्मचारी स्तुति मिश्रा द्वारा असंवेदनशील टिप्पणी का मामला सामने आया है। हम इस तरह के बयान की कड़ी आलोचना करते हैं। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। द क्विंट की पूरी टीम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है।’

An insensitive tweet by Stuti Mishra, an employee of The Quint has been brought to our notice. The Quint strongly condemns any such statement. Due action will be taken. The entire Quint team wishes BJP President, Shri Amit Shah, a speedy recovery.

— The Quint (@TheQuint)

ट्विटर इस्तेमाल करने वाले कई लोगों और राजनेताओं ने स्तुति मिश्रा के इस कदम की निंदा की। उन्होंने कहा कि भले ही लोग अलग अलग विचारधाराओं से ताल्लुक रखते हों। लेकिन किसी को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए कि मौत की बद्दुआ दी जाए। 

She is an employee of Quint.

Yes, yes, the same rag whose another journo and her colleague is out on bail for abetment to suicide of a Jawan. pic.twitter.com/p3otrSYQT5

— Suresh Nakhua 🇮🇳 (@SureshNakhua)

 

This is infamous tweet of that she deleted. pic.twitter.com/B5FFqpTAkb

— Vijay Chauthaiwale (@vijai63)

 

Journalism in India just tanked to new bottom. Because someone is your political or ideological opponent or you don't like him, you will wish his death? Where are we heading? pic.twitter.com/4n5Ybccvv9

— Maheish Girri (@MaheishGirri)

 

Social Media Head of - wants Amit Shah dead. Later deleted her tweet. do you have an answer if this is what your media house aspires for? Action? pic.twitter.com/wVZ1mWeEIo

— SG Suryah (@SuryahSG)

इस बीच ट्विटर पर #BlockQuint ट्रेंड करने लगा है। लोगों ने वेबसाईट ब्लॉक करके उसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डालना शुरु कर दिया है। 

एम्स के सूत्रों ने जानकारी दी है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को सीने में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ के बाद भर्ती किया गया है। उन्हें लगभग नौ बजे अस्पताल के पुराने प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया। 

click me!