कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनी तो अर्धसैनिक बलों को मिलेगा शहीद का दर्जा

By Team MyNationFirst Published Feb 23, 2019, 3:52 PM IST
Highlights

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अर्द्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा मिलेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है और इसकी सच्चाई एक दिन जरूर निकलेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अर्द्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा मिलेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है और इसकी सच्चाई एक दिन जरूर निकलेगी।

दिल्ली में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 5 साल में सरकार ने 15-20 उद्योगपतियों का साढ़े 3 लाख का बैंक कर्ज माफ किया है। जब किसानों ने अपना कर्जा माफ करने के लिये कहा तो सरकार ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि देश में संपत्ति का केन्द्रीकरण हो रहा है। राहुल ने कहा कि मौजूदा सरकार सारा काम 15-20 उद्योगपतियों के लिये ही कर रही है। सरकार शिक्षा पर पैसा नहीं लगाना चाहती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करनी चाहिए।

केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा किआज विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर एक संगठन की विचारधारा के लोग बैठाये जा रहे हैं और शिक्षा प्रणाली में बदलाव कर अपनी विचारधारा थोप रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा के लिए मदद करना चाहिए, तो इसका मतलब है कि बैंक कर्ज को आसान बनाना, छात्रवृत्ति, अधिक विश्वविद्यालयों को जोड़ना, नामांकन को आगे बढ़ाना है और भाजपा सरकार के राज में इनमें गिरावट आयी है।

पिछले हफ्ते पुलवामा आंतकी हमले के बाद आज राहुल गांधी ने कहा कि आज अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता है और आगामी लोकसभा चुनाव के बाद अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर पूर्वी राज्यों में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ाने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने नोटबंदी करके आपकी जेब से पैसा निकालकर चोरों की जेब में डाला है और देश के इतिहास में नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है और एक दिन ये सच्चाई बाहर निकलेगी।

click me!