mynation_hindi

बारिश में डूबा अंडरपास को तो नाव चलाकर होने लगी डूबी गाड़ियों की तलाशी (वीडियो)

Published : Sep 09, 2018, 12:30 AM IST

दो साल पहले महाजाम के कारण विश्वभर में कुख्यात हुई गुरुग्राम की सड़क की कलई एक बार फिर खुल गई है। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे पर गुरुग्राम में 28 अगस्त की सुबह हुई बारिश ने हाल बेहाल कर दिया। पम्पिंग मशीने लगाकर पानी निकाला गया और नाव से तलाशी अभियान चलाया गया कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है।

दो साल पहले महाजाम के कारण विश्वभर में कुख्यात हुई गुरुग्राम की सड़क की कलई एक बार फिर खुल गई है। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे पर गुरुग्राम में 28 अगस्त की सुबह हुई बारिश ने हाल बेहाल कर दिया। पम्पिंग मशीने लगाकर पानी निकाला गया और नाव से तलाशी अभियान चलाया गया कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है।

आलम ये रहा कि हीरो होंडा चौक अंडरपास में 36 घंटे बाद भी पानी भरा रहा। पानी की निकासी के लिए फायर टेंडरों को लगाया गया। अंडरपास में किसी के फंसे होने की आशंका पर बुधवार शाम करीब 5 बजे नाव चलाई गई। इस दौरान 9 वाहन मिले। बताया गया कि इनमें 5 बाइकों, दो कारों और एक कैंटर के अलावा अन्य वाहन थे। किसी आदमी के फंसने की कोई सूचना नहीं थी। शाम 7 बजे तक करीब 11 फीट पानी इस अंडरपास में भरा हुआ था। पानी निकालने में फायर विभाग की 8 गाड़ियां लगाई गईं। 


मंगलवार को 130 एमएम बारिश से जिला प्रशासन की पानी निकासी की सारी व्यवस्थाएं धराशायी हो गई। हीरो होंडा चौक का अंडरपास डूब गया। अंडरपास में 20 फीट से अधिक पानी भर गया था। 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष