बारिश में डूबा अंडरपास को तो नाव चलाकर होने लगी डूबी गाड़ियों की तलाशी (वीडियो)

Aug 30, 2018, 1:21 PM IST

दो साल पहले महाजाम के कारण विश्वभर में कुख्यात हुई गुरुग्राम की सड़क की कलई एक बार फिर खुल गई है। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे पर गुरुग्राम में 28 अगस्त की सुबह हुई बारिश ने हाल बेहाल कर दिया। पम्पिंग मशीने लगाकर पानी निकाला गया और नाव से तलाशी अभियान चलाया गया कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है।

आलम ये रहा कि हीरो होंडा चौक अंडरपास में 36 घंटे बाद भी पानी भरा रहा। पानी की निकासी के लिए फायर टेंडरों को लगाया गया। अंडरपास में किसी के फंसे होने की आशंका पर बुधवार शाम करीब 5 बजे नाव चलाई गई। इस दौरान 9 वाहन मिले। बताया गया कि इनमें 5 बाइकों, दो कारों और एक कैंटर के अलावा अन्य वाहन थे। किसी आदमी के फंसने की कोई सूचना नहीं थी। शाम 7 बजे तक करीब 11 फीट पानी इस अंडरपास में भरा हुआ था। पानी निकालने में फायर विभाग की 8 गाड़ियां लगाई गईं। 


मंगलवार को 130 एमएम बारिश से जिला प्रशासन की पानी निकासी की सारी व्यवस्थाएं धराशायी हो गई। हीरो होंडा चौक का अंडरपास डूब गया। अंडरपास में 20 फीट से अधिक पानी भर गया था।