सितंबर के आखिर में हो रही बारिश के चलते ज्यादा पड़ेगी ठंड, बढ़ेगी रबी की पैदावार, किसानों को होगा फायदा
सितंबर के आखिर में लगातार बूंदाबांदी जारी है। अभी हफ्ते भर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इसकी वजह से सर्दी जल्दी आ सकती है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है।
मानसून की दस्तक अभी तक लगातार बनी हुई है। जिसके कारण अक्टूबर-नवंबर में गर्मी बेहद कम हो जाएगी। क्योंकि उत्तर भारत में मॉनसून दोबारा लौट आया है। यह मॉनसूनी बारिश 25 सितंबर तक जारी रह सकती है।
आम तौर पर इससे 22 दिनों पहले ही मॉनसून की विदाई हो जाती थी। लेकिन सितंबर के आखिर में अच्छी बारिश की वजह से तापमान औसतन दो से तीन डिग्री कम बना रहेगा।
पिछले कुछ सालों से अक्टूबर के महीने में भी गर्मी पड़ रही थी। यहां तक कि नवंबर के मध्य तक गर्म कपड़े पहनने से लोग परहेज करते थे। लेकिन सितंबर के आखिर तक होने वाली बारिश की वजह से सर्दी की दस्तक जल्दी पड़ने लगेगी।
क्योंकि धरती में नमी की मात्रा अधिक हो गई है। जिसके कारण औसत तापमान में दो से तीन डिग्री तक की कमी बनी रह सकती है।
धरती की यही नमी किसानों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आई है। क्योंकि रबी की फसलों पर इसका बहुत अच्छा असर पड़ेगा। जिन क्षेत्रों में सिंचाई के उपयुक्त साधन नहीं हैं, वहां भी जमीन की नमी के कारण अच्छी उपज होगी। खास तौर पर दलहन(अरहर,चना आदि) फसलों की रोपाई के लिए नमी पर्याप्त मात्रा में मिलेगी। इस वजह से दाल की पैदावार बढ़ सकती है। क्योंकि बुवाई का रकबा भी बढ़ सकता है।
हालांकि मौसम विभाग ने यह भी कहा है, कि इस बार देश में सामान्य से नौ फीसदी कम बारिश हुई है। लेकिन इसका फसलों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि बारिश का वितरण सही रहा है। कोई भी क्षेत्र अतिवृष्टि या अनावृष्टि का शिकार नहीं हुआ है। देश के हर हिस्से में कमोबेश बारिश हुई ही है। जो कि खाद्य सुरक्षा के लिए बहुत बेहतर है।