Rajasthan New Chief Minister: मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान के सीएम के नाम का ऐलान हो गया है आपको बता दें, बीजेपी ने इस बार सभी को चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया है।
नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में नए सीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। राजस्थान में विधायक दल की बैठक के बाद भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए सीएम की कमान सौंप गई है बता दे वह सांगानेर सीट से विधायक हैं। दीया सिंह और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वही स्पीकर के लिए वसुंधरा राजे के करीबी वासुदेव देवनानी को चुना गया है।
विधायक से सीधे मुख्यमंत्री बनें भजनलाल शर्मा
राजस्थान के नवीनतम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें पहली जीत के साथ ही मुख्यमंत्री का ताज पहनाया गया। भजन लाल शर्मा भरतपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। वह राजस्थान में बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरे हैं। वर्तमान में भी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री का पद भी संभाल रहे हैं। इतना ही नहीं वह इकलौते ऐसे प्रदेश महामंत्री हैं जिन्होंने तीन प्रदेश अध्यक्षों के काम एक साथ किए हैं।
बीजेपी आलाकमान ने एक बार फिर सबको चौंकाया
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के बाद अब राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने दिग्गज नेताओं को चौंका दिया। राजस्थान में सीएम लिस्ट में दिया कुमारी, वसुंधरा राजे समेत कई दिवस नेताओं का नाम चल रहा था लेकिन मोदी और शाह ने भजनलाल शर्मा को सत्ता की कमान सौंपी।
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर, मोहन यादव बनें नए मुख्यमंत्री