अगस्ता वेस्टलैंड मामला: राजीव सक्सेना बन सकता है सरकारी गवाह

By Gopal K  |  First Published Feb 13, 2019, 1:39 PM IST

बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैण्ड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद मामले में दुबई से गिरफ्तार किया गया आरोपी राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गया है। ईडी के सूत्रों ने यह खबर दी है। 

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने राजीव सक्सेना के वकील के हवाले से यह जानकारी दी है कि सक्सेना सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गया है। ईडी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 

अदालत ने राजीव सक्सेना को जमानत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने इसके लिए फिर से एम्स से रिपोर्ट मंगाई है।  

राजीव सक्सेना कालाधन शोधन के एक मामले में सह अभियुक्त है। उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना, जो कि दुबई में व्यवसाय करती हैं, वह भी इस मामले में अभियुक्त हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। 

राजीव सक्सेना की वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता गीता लूथना ने अदालत में दलील पेश की, जिसमें उन्होंने बताया कि ‘राजीव सक्सेना को कई गंभीर बीमारियां हैं। वह उच्च रक्तचाप और दिल का मरीज है’। इसी आधार पर राजीव सक्सेना के लिए जमानत की मांग की जा रही थी। 

लेकिन अब उसके सरकारी गवाह बनने की स्वीकृति देने के बाद बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैण्ड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले की तहें खुलने की उम्मीद की जा रही है। 
 

click me!