mynation_hindi

राजनाथ ने दिया पाकिस्तान पर हुई बड़ी कार्रवाई का संकेत, अगले हफ्ते ऐलान संभव

ankur sharma |  
Published : Sep 29, 2018, 10:08 PM IST
राजनाथ ने दिया पाकिस्तान पर हुई बड़ी कार्रवाई का संकेत, अगले हफ्ते ऐलान संभव

सार

भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में पीएम इमरान खान, आईएसआई चीफ मुख्तार और सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने की लंबी बैठक।

भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के खिलाफ सीमापार एक बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ के जवान के साथ हुई बर्बरता के बदले में यह एक्शन हुआ है। निकट भविष्य में भी फिर ऐसी कार्रवाई होने की संभावना है। 

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खुद सीमा के पार हुई इस कार्रवाई के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि सरकार अगले सप्ताह एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पूरी जानकारी देश के सामने रख सकती है। इस बार वीडियो और फोटो साक्ष्य भी जारी करने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आरएस पुरा और सांबा सेक्टर में की गई है। 

सुरक्षा प्रतिष्ठानों के सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन तीन दिन पहले शुरू हुआ। हालांकि यह अभी भी चल रहा है। यही कारण है कि सरकार इसका ब्यौरा जारी नहीं कर रही है। इस बार ऑपरेशन के वीडियो और फोटो साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। इन सबूतों के दम पर आतंकवादियों के मददगार पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर बेनकाब करने की तैयारी है। 

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह सर्जिकल स्ट्राइक थी, या दूसरी तरह कार्रवाई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह एक संयुक्त ऑपरेशन था। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई इस कार्रवाई में पैरा कमांडो के साथ-साथ बीएसएफ भी शामिल थी। शीर्ष सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में भारतीय सेना की सबसे पुरानी और मारक रेजीमेंट की सक्रिय भूमिका रही। यह कार्रवाई उसी इलाके में हुई है जहां पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के दस्ते ने बीएसएफ के कांस्टेबल के साथ बर्बरता की थी। 

शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कहा, 'कुछ हुआ है। मैं बताऊंगा नहीं। ठीक-ठाक हुआ है। विश्वास रखना ठीक-ठाक हुआ है दो तीन दिन पहले और आगे भी देखिएगा क्या होगा। मैंने बीएसएफ के जवानों को बोल दिया है कि पहली गोली मत चलाना, पड़ोसी है। लेकिन अगर उधर से गोली चलाई जाए तो फिर गोलियां मत गिनना कितनी चलाई हैं।'

जब राजनाथ शुक्रवार को इस कार्रवाई का संकेत दे रहे थे, उधर, पाकिस्तान में एक शीर्ष स्तरीय बैठक चल रही थी। इसमें पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, आईएसआई के चीफ नावीन मुख्तार और हाल में पाक के पीएम बने इमरान खान शामिल हुए। 

18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। इसका जिक्र करते हुए शुक्रवार को बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की सक्रियता ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसा पहले नहीं होता था। बैट के एक्शन ज्यादातर नियंत्रण रेखा पर देखने को मिलते थे। यह पूर्व के मुकाबले में ज्यादा उकसाने वाली हरकत है।'

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण