...जब आरक्षण पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में गूंजा 'वाह-वाह नेताजी'

Team MyNation  | Updated: Jan 10, 2019, 2:09 PM IST

सामान्य वर्ग के गरीबों को सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक पर राज्यसभा में हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक बार फिर अपनी तुकबंदी से सदस्यों को ठहाके लागने पर मजबूर कर दिया। अठावले ने तुकबंदी  से विपक्ष पर तंज कसा और इशारों-इशारों में खुद के लिए कुछ और संभावनाओं की मांग भी रख दी।