राममय हुई श्रीराम की नगरी, आज रखी जाएगी भगवान श्रीराम के मंदिर की नींव

By Team MyNationFirst Published Aug 5, 2020, 10:27 AM IST
Highlights

अयोध्या की सड़कों और गलियों में रामचरित मानस की चौपाइयां गूंज रही हैं और चारो तरफ संत और श्रद्धालु रामधुन गा रहे हैं और भावविभोर हो रहे हैं। अयोध्या में लगा रहा है कि मानो दिवाली आ गई है और चारों तरफ उल्लास छाया हुआ है। 

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगर अयोध्या में आज सूर्योदय के साथ ही एक ऐतिहासिक दिन शुरूआत हुई है। आज अयोध्या में राम जन्मभूमि में विराजमान श्रीरामलला के मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू होगा और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। लेकिन पीएम मोदी के अयोध्या आने से पहले अयोध्या ‘राममय’ हो गई है। पूरे शहर को सजाया गया है और पीले रंग से सजे घर और मंदिर अयोध्या में नए सूर्योदय का संकेत दे रहे हैं।

अयोध्या की सड़कों और गलियों में रामचरित मानस की चौपाइयां गूंज रही हैं और चारो तरफ संत और श्रद्धालु रामधुन गा रहे हैं और भावविभोर हो रहे हैं। अयोध्या में लगा रहा है कि मानो दिवाली आ गई है और चारों तरफ उल्लास छाया हुआ है। आज दोपहर बारह के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा और आज की तारीख गवाह बनेगी। वहीं अयोध्या नगरी में सरयू तट का भी नजारा अलग है। यहां पर सुबह स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु, संत और स्थानीय लोग मंदिर निर्माण को लेकर खुश हैं और कह रहे हैं कि वह आज इस दिन के साक्षी हैं। जिसका सदियों से इंतजार था। आज वाकई में भगवान राम अयोध्या में आ रहे हैं। 

कोरोना संकट काल के कारण आज अयोध्या में उतनी भीड़ नहीं है और प्रशासन ने भी बाहरी लोगों के आगमन पर रोक लगाई है। लेकिन घाटों पर पंडों और स्थानीयों में जबरदस्त जोश है। श्रीराम की नगरी के तमाम पुजारी भी शुभ घड़ी को लेकर प्रफुल्लित रहे। यहां पर स्नान करने को आए संत रामभद्र दास ने कहा कि आज राम मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी से सरयू नदी भी हिलोरे ले रही है। रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन समेत अन्य पौराणिक मंदिरों में दर्शन-पूजन भक्तों का उल्लास देखने को मिल रहा है
 

click me!