mynation_hindi

आगरा में बसपा नेता पर रेप का आरोप

Published : Jan 21, 2019, 02:31 PM IST

आगरा के थाना सदर में बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उमेश सैंथिया समेत परिवार के चार लोगो के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस को भी मामला संदिग्ध लग रहा है। 

पुलिस अभी जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है। पीड़ित महिला की शादी थाना सदर जगजीत नगर के रहने वाले नरेंद्र शर्मा से 22.11.2015 को हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही देवर राहुल, नंदोई रामसेवक, भाई उमेश सैंथिया बुरी नजर रखते थे। उसने यह भी आरोप लगाया कि रामसेवक से सास के अवैध संबंध थे। 

जिसकी जानकारी महिला और ससुर बनवारीलाल को हो गई थी। बदनामी के डर से रामसेवक ने ससुर की हत्या कर दी और मेरे खिलाफ ससुर को आत्महत्या के लिए उकसाने का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। 14.12.2018 को इस मामले में घर पर पंचायत हुई। पंचायत में रामसेवक ने अपनी गलती का एहसास किया था और माफी मांगी थी। लेकिन रात में ही रामसेवक, राहुल, उमेश सैंथिया ने मेरे साथ बलात्कार किया। इसकी शिकायत मैंने अपने परिजनों से की तो उन्होंने बदनामी के डर से कार्रवाई करने को मना कर दिया। 

महिला का कहना है कि वो थाने के चक्कर काट रही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। सीओ सदर उदय राज सिंह के संज्ञान में मामला आते ही कार्रवाई के आदेश दे दिए गए। थाना सदर पुलिस ने सीओ के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सदर उदय राज सिंह का कहना है कि ससुर की मौत हार्ट अटैक से हुई थी ये पोस्टमार्टम रिपोट में आया था।

 ससुर के पास से एक डायरी भी पुलिस को मिली है। डायरी में लिखा था कि उनकी बहु उनके बेटे और परिजनों को बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देती है। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है। पूरे मामले की जांच के बाद भी आगे कार्रवाई की जायेगी।
 
आरोप लगाने वाली महिला पर ससुर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा पहले से दर्ज है। 
 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष