बजट आने से पहले से ही शुरु हो गया था राहत देने का सिलसिला

Published : Feb 01, 2019, 02:37 PM IST
बजट आने से पहले से ही शुरु हो गया था राहत देने का सिलसिला

सार

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आम बजट पेश करने से पहले ही आम जनता के लिए राहत की खबर आ गई थी। यह राहत की खबर गृहणियों के लिए थी। 

पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम कम किए हैं।  गुरुवार मध्यरात्रि से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 1.46 रुपये, जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कटौती कर दी गई। 

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने बताया कि नई कटौती के बाद 14.2 किलोग्राम एलपीजी के साथ सब्सिडी वाला सिलेंडर 493.53 रुपये का, जबकि इतनी ही गैस के साथ गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 659 रुपये का मिलेगा।

इससे पहले गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर में पहली जनवरी को 120.50 रुपये, जबकि पिछले वर्ष पहली दिसंबर को 133 रुपये की बड़ी कटौती की जा चुकी है। इसी तरह सब्सिडी वाला सिलेंडर भी पहली जनवरी को 5.91 रुपये, जबकि पिछले वर्ष पहली दिसंबर को 6.52 रुपये सस्ता किया जा चुका है।

 प्रत्येक ग्राहक को वर्ष में 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी दी जाती है। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली