mynation_hindi

अब बाजार में आएगा 20 रुपये का सिक्का, जानें क्या हैं खूबियां

Published : Mar 07, 2019, 01:04 PM ISTUpdated : Mar 07, 2019, 02:04 PM IST
अब बाजार में आएगा 20 रुपये का सिक्का, जानें क्या हैं खूबियां

सार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब जल्द ही 20 रुपये का सिक्का जारी करेगा। आरबीआई करीब दस साल के बाद कोई नया सिक्का जारी कर रही है। इस रुपये की खास बात ये है कि इसमें किनारे कोई निशान नहीं है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब जल्द ही 20 रुपये का सिक्का जारी करेगा। आरबीआई करीब दस साल के बाद कोई नया सिक्का जारी कर रही है। इस रुपये की खास बात ये है कि इसमें किनारे कोई निशान नहीं है।

बैंक करीब दस साल के बाद नए मूल्य का सिक्का जारी करेगी। इससे पहले बैंक ने दस रुपये का सिक्का जारी किया था। वित्त मंत्रालय के आदेश के बाद बैंक ने 2009 में दस रुपये का नया सिक्का जारी किया है। कल ही सरकार ने 20 रुपये के नए सिक्के जारी करने की घोषणा की। अब वित्त मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

बाजार में आया नया 20 रुपये का सिक्का सिक्के 27एमएम आकार का होगा और इसके किनारे कोई निशान नहीं होगा। इस सिक्के को बाहर से 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकल से बनाया गया है। जबकि अंदर से 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकल से बनाय गया है। खास बैत ये है कि बीस रुपये का सिक्का करीब 10 साल के बाद जारी किया जा रहा है। क्योंकि 2009 के बाद दस रुपये के अलावा किसी भी मूल्य का कोई नया सिक्का बाजार में जारी नहीं हुआ। तब से 13 बार दस रुपये के सिक्कों की डिजाइन बदली गयी है।

 हालांकि दस रुपये के सिक्के को लेकर जनता में भ्रम है। इसके लिए आरबीआई को कई बार आदेश देने पड़े हैं कि इन बाजार में सिक्के नकली नहीं है। इसके लिए कई बार आरबीआई को शिकायत भी गयी और बैंक ने राज्य सरकारों से इस पर कड़े कदम उठाने को कहा। कई बार तो पुलिस को सिक्कों को लेकर हस्तक्षेप करना पड़ा था। बीस रुपये के सिक्के को जारी करने पीछे सरकार का मकसद बाजार में करेंसी नोट को कम करना है क्योंकि सिक्के ज्यादा समय तक चलते हैं और नोटों के लिए सरकार को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण