वैसे तो अभी साल 2019 के 40 दिन पूरे हुए हैं लेकिन ये दिन भारतीय अरबपतियों के लिए बेहतर साबित हो हुए हैं। दुनिया के टॉप 100 अरबपतियों की सूची में भारतीय दौलतमंदों का जलवा देखने को मिल रहा है। सबसे अहम बात ये है कि चीन के अरबपति और अलीबाब ग्रुप के फाउंडर जैक मा, मुकेश अंबानी से बहुत पीछे छूट गए हैं।
भारत के टॉप अरबपतियों के लिए साल 2019 बेहतर साबित हो रहा है। अरबपतियों की सूची में शामिल भारत के टॉप 5 उद्योगपतियों की दौलत में इस साल अब तक काफी इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी रहे हैं।
अकेले अंबानी की दौलत 1 जनवरी के बाद से अबतक 531 करोड़ डॉलर यानी करीब 37800 करोड़ रुपये बढ़ गई है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल मार्केट कैप भी 8 लाख करोड़ रुपये हो गया है और वह बाजार की सबसे अमीर कंपनी बनी हुई है।
वैसे तो अभी साल 2019 के 40 दिन पूरे हुए हैं लेकिन ये दिन भारतीय अरबपतियों के लिए बेहतर साबित हो हुए हैं। दुनिया के टॉप 100 अरबपतियों की सूची में भारतीय दौलतमंदों का जलवा देखने को मिल रहा है। सबसे अहम बात ये है कि चीन के अरबपति और अलीबाब ग्रुप के फाउंडर जैक मा, मुकेश अंबानी से बहुत पीछे छूट गए हैं।
यहां बता दें कि हाल ही में जारी हुरुन इंडिया परोपकार सूची में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन मुकेश अंबानी का दबदबा है और वह शीर्ष स्थान पर हैं। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उन्होंने अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के बीच सबसे अधिक 437 करोड़ का योगदान दिया।
अंबानी कॉर्पोंरेट समाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) खर्च रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से करते हैं, जो शिक्षा, समाज, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्रों में खर्च किया जाता है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की तरफ जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी के बाद से अब तक मुकेश अंबानी की दौलत 531 करोड़ डॉलर यानि करीब 37800 करोड़ रुपये बढ़ गई है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल मार्केट कैप भी 8 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 11 फरवरी को मुकेश अंबानी की रियल टाइम नेटवर्थ 49.6 करोड़ डॉलर रुपये थी और वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं चीन के जैक मा की बात करें तो वह रैंकिंग में 40.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 19वें स्थान पर हैं।
वहीं, आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 45वें नंबर पर हैं और इस मामले में वह भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। इंडेक्स के मुताबिक 1 जनवरी के बाद से प्रेमजी की दौलत करीब 180 करोड़ डॉलर रुपये यानी 7690 करोड़ रुपये बढ़ गई। अजीम प्रेमजी की कुल दौलत 1920 करोड़ डॉलर यानी 1.36 लाख करोड़ रुपये है।
आईटी कंपनी एचसीएल टेक के फाउंडर शिव नाडर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 80वें नंबर पर हैं और इस मामले में वह भारत के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं। इंडेक्स के मुताबिक 1 जनवरी के बाद से प्रेमजी की दौलत करीब 90.60 करोड़ रुपये यानी 6451 करोड़ रुपये बढ़ गई। दुनिया की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी अर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी 82वें नंबर पर हैं और वह भारत के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं।
भारत के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक जो कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी व चेयरमैन हैं, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 113वें नंबर पर हैं और इस मामले में वह भारत के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं।