Team MyNation | Published: Oct 31, 2018, 1:51 PM IST
मऊ--कानून बनने के बाद भी देश में तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। किसी ने फोन, मैसेज, खत वीडियो काल से तीन तलाक दिया। लेकिन उत्तर प्रदेश के मऊ में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जिसमें एक मुस्लिम युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक कहने के लिए दोस्त को माध्यम बनाया। दरअसल जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को दोस्त के माध्यम से तीन तलाक भेजा। तलाक देने वाला युवक बेंगलुरु में रहता है। तीन तलाक की बात सुनकर महिला को ससुराल से निकाल दिया गया अब महिला न्याय की आस में दर-दर भटक रही है।