कैंपटी फॉल में अचानक बढ़ा पानी, बाल-बाल बचे 180 पर्यटक

Team Mynation  | Updated: Sep 9, 2018, 12:39 AM IST

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का एक डरा देने वाला नजारा देहरादून-मसूरी के बीच स्थित प्रख्यात टूरिस्ट स्पॉट कैंपटी फॉल में भी देखने को मिला। यहां भारी बारिश के कारण कैंपटी फॉल में अचानक पानी बढ़ गया। रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक कैंपटी फॉल पहुंचे थे। जैसे ही शुरुआत में पानी बढ़ा तो स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी पर्यटकों को समय रहते वहां से हटा दिया। यही नहीं झरने के पास की दुकानों को भी खाली करवा दिया गया। अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस के मुताबिक, पानी बढ़ने के समय वहां 180 पर्यटक थे।