सीबीआई के नए निदेशक ऋषि शुक्ला के परिवार में खुशी की लहर

Feb 3, 2019, 1:51 PM IST

देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई को आखिरकार नियमित बॉस मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति ने आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया है। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी शुक्ला मध्य प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं। ऋषि कुमार शुक्ला का कार्यकाल दो साल का होगा। हालांकि उनकी नियुक्ति का समिति में शामिल लोकसभा में कांग्रेस सांसद दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विरोध किया। उनका कहना था कि शुक्ला को भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने का अनुभव नहीं है। उधर ऋषि कुमार शुक्ला के सीबीआई निदेशक बनने पर उनके परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके घर पर बधाई देने वालों का ताता लग गया। लोगों ने एक दुसरे को बधाई दी।