हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थी कि रिया आज ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचेगी, लेकिन ईडी ज्यादा समय नहीं बढ़ाए जाने के बाद वह ईडी दफ्तर पहुंची। वहीं ईडी आज रिया से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है।
मुंबई। फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब जांच तेज हो गई है। इस मामले को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के साथ ही सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है। लिहाजा माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में बढ़े राज खुल सकते हैं। वहीं आज मुंबई स्थित ईडी दफ्तर रिया चक्रवर्ती पहुंची। हालांकि उसने ईडी से समय की मोहलत मांगी थी, लेकिन ईडी ने इसे देने से मना कर दिया। लिहाजा ईडी रिया से पूछताछ कर रही है।
हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थी कि रिया आज ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचेगी, लेकिन ईडी ज्यादा समय नहीं बढ़ाए जाने के बाद वह ईडी दफ्तर पहुंची। वहीं ईडी आज रिया से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है। रिया से ईडी की पूछताछ 5-6 घंटे या फिर इससे भी ज्यादा समय तक चल सकती है। असल में रिया पर आरोप है कि उनसे सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकाले हैं और इन पैसों को दूसरी जगहों पर इनवेस्ट किया है। वहीं रिया के आईटीआर से मालूम चलता है कि उसमें सालाना 12 से 14 लाख रुपये की कमाए लेकिन उसके बावजूद उसने मुंबई और दिल्ली में अचल संपत्तियों को खरीदा।
फिलहाल ईडी भी पता करेगी कि सुशांत के अकाउंट से रिया ने जो करोड़ों का ट्रांजैक्शन किया है, उनका उसने क्या किया। फिलहाल इस मामले में सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से ईडी पूछताछ कर चुकी है और ईडी ने रिया के सीए को भी समन भेजा है। लेकिन वह अभी तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। वहीं इस मामले में माना जा रहा है कि रिया के बाद उसके परिवार के लोगों को ईडी समन भेजेगा। वहीं सुशांत के घर में हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से ईडी पूछताछ कर चुकी है। असल में सुशांत सिंह के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और रिया पर कई आरोप लगाए हैं कि उसनें पैसों का लेनदेन किया है। क्योंकि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ थे और इसमें से 15 करोड़ रुपए गायब हैं।