Sep 4, 2018, 4:14 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ लैंड डील में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर गुरुग्राम पुलिस सक्रिय है। पुलिस ने सरकार से जांच को आगे बढ़ाने की परमीशन मांगी है। ऐसा राज्य सरकार की तरफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में संशोधन करने की वजह से हो रहा है।
गुरुग्राम पुलिस ने 1 सितंबर को सरकार से जांच करने के लिए अनुमति मांगी है। जैसे ही अनुमति मिल जाएगी, पुलिस जांच शुरू कर देगी।
प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद सरकार से 17A के तहत अनुमति लेनी होती है। जांच करने से पहले सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है।