कमलनाथ के इस कदम से हुआ 18 करोड़ का नुकसान

Published : Jan 05, 2019, 10:58 AM IST
कमलनाथ के इस कदम से हुआ 18 करोड़ का नुकसान

सार

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने संबल योजना के तहत जारी स्मार्ट कार्ड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। क्योंकि इसपर शिवराज सिंह चौहान की फोटो थी। जो कि नए मुख्यमंत्री कमलनाथ को बर्दाश्त नहीं थी। लेकिन इसकी वजह से आम जनता को 18 करोड़ का चूना लगा है। 

मध्यप्रदेश में पहले की शिवराज सरकार ने जुलाई 2018 में 18 करोड़ रुपये खर्च करके संबल योजना के तहत  स्मार्ट कार्ड जारी किये थे। इसे 1.80 करोड़ मजदूरों के बीच बंटवाने की योजना थी।  

सम्बल योजना के तहत श्रम विभाग ने सभी जिलों में कामकाजी और असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया था। प्रत्येक मजदूर से कार्ड के लिए 10 रुपए की राशि ली गई थी।

 6 अक्टूबर को आचार संहिता लग जाने से कार्ड बांटने पर रोक लग गई थी।
लेकिन अब इस स्मार्ट कार्ड को वापस लेने के लिए श्रम विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने सभी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ पत्र लिख भेजा है।

हालांकि इस कार्ड की वैधता पांच साल के लिए थी। लेकिन कमलनाथ सरकार इसे पहले ही वापस ले रही है। 

अब कांग्रेस सरकार नए कार्ड छपवाकर बंटवाएगी। पुराने कार्ड पर शिवराज सिंह चौहान की फोटो होना ही इसे वापस लेने की असली वजह बताई जा रही है। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली