आखिर अमर सिंह ने क्यों कहा अखिलेश को 'ठग'

By Team Mynation  |  First Published Sep 20, 2018, 4:02 PM IST


मुलायम सिंह यादव को टिकट देने के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि उन्हें टिकट देने की बजाय उनका आदर करें। उन्होंने कहा कि पिता का अपमान करने वालों का जनमानस में कोई स्थान नहीं है। 

अपने तीखे कटाक्ष के लिए पहचाने जाने वाले राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर एक बार फिर हमला बोला है। अखिलेश की आलोचना करते हुए अमर सिंह कहा कि पिता का अपमान करने वालों का जनमानस में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सपा पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। 

अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश का स्वभाव डंक मारने का है। ‘अखिलेश की पढ़ाई के लिए मैं आस्ट्रेलिया तक गया, मैंने ही उनको टिकट दिलाया, सपा का अध्यक्ष बनवाया। लेकिन ऐसा कोई सगा नहीं जिसको अखिलेश ने ठगा नहीं। जब तक इस पार्टी में रामगोपाल जैसे खलनायक रहेंगे, उसमें विध्वंस और विघटन ही होगा।’ 

यहां टीडी कालेज में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा आजम खान जैसे व्यक्ति को प्रश्रय देती है जो अमर्यादित टिप्पणी करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘आजम खान ने मेरी पत्नी और बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी की जिसकी सीडी मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के राज्यपाल को सौंप दी है। अब मुझे कार्रवाई का इंतजार है। यदि यहां कुछ नहीं हुआ तो दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा। मुझे विश्वास है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मेरे साथ न्याय होगा।’ 

मुलायम सिंह यादव को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट देने की बजाय उनका आदर करें। उन्होंने कहा कि पिता का अपमान करने वालों का जनमानस में कोई स्थान नहीं है। 

click me!