एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र

Published : Jan 17, 2026, 08:09 PM IST
S R Luthra Institute of Management atmanirbhar bharat student conference

सार

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 17 जनवरी 2026 को ‘आत्मनिर्भर भारत: अवसर और चुनौतियां’ विषय पर तृतीय छात्र सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में छात्रों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिनका आईएसबीएन के साथ प्रकाशन होगा।

सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित तथा सार्वजनिक विश्वविद्यालय की घटक संस्था एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा 17 जनवरी 2026 को 'आत्मनिर्भर भारत: अवसर और चुनौतियां' विषय पर तृतीय छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सार्वजनिक विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट प्रो. (डॉ.) किरण पंड्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवा शक्ति, नवाचार एवं अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में डॉ. जयेश एन. देसाई, डीन-फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट, सार्वजनिक विश्वविद्यालय, सूरत तथा बीआरसीएम कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों की गुणवत्ता, मौलिकता एवं विषय की प्रासंगिकता की सराहना की।

इस सम्मेलन में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से कुल 7 टीमों ने भाग लिया और आत्मनिर्भर भारत से संबंधित विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। चयनित शोध पत्रों का आईएसबीएन के साथ प्रकाशन फरवरी माह में किया जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ
रोज़ बड स्कूल कार्निवल 2025-26: नई ऊर्जा और उत्साह के साथ नए साल 2026 का भव्य स्वागत