सबरीमला में प्रदर्शनकारियों ने मीडिया पर किया हमला

Team MyNation  | Published: Nov 6, 2018, 1:48 PM IST

सबरीमला में अय्यपा के भक्तों ने शनिधानम में कुछ 'वर्जित आयु' की महिलाओं के प्रवेश की खबर के बाद प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया गया। विजुअल लेते समय कुछ लोगों ने मीडिया पर कुर्सियां भी फेंकी। मीडियाकर्मियों को पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला।