mynation_hindi

इंदौर से अपहृत बच्चे को पुलिस ने सागर से किया बरामद

dhananjay Rai |  
Published : Feb 12, 2019, 02:28 PM IST

पुलिस का दबाव बना तो बगैर फिरौती के ही छोड़कर भाग निकले। अक्षत को जैसे ही सागर पुलिस ने बरामद किया वह माता-पिता को याद कर रोने लगा। मेडिकल जांच के बाद टीआई तहजीब काजी उसे लेकर इंदौर रवाना हो गए।
 

इंदौर—मध्य प्रदेश के इंदौर से अपहृत बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अपहृत 6 साल का अक्षत सागर के मालथौन थाना क्षेत्र की बड़ौदिया चौकी के पास बरामद किया गया। पुलिस की नाकाबंदी के कारण मोटर साइकिल सवार सागर झांसी हाईवे पर बच्चे को छोड़ कर भाग गए। बताया जा रहा कि किराना व्यवसाई रोहित जैन के बेटे का अपहरण करने के बाद 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी। अक्षत जैन के अपहरणकर्ता फिरौती की रकम से प्लॉट खरीदना चाहते थे। आरोपितों के पास पुलिस की गतिविधियों की जानकारी भी पहुंच रही थी। सोमवार को जैसे ही उनके पास सीसीटीवी फुटेज पहुंचे, एक बदमाश ने बच्चे से कहा- तेरे पिता ने रिपोर्ट लिखवा दी। अब रुपए देने पर ही छोड़ेंगे। पुलिस का दबाव बना तो बगैर फिरौती के ही छोड़कर भाग निकले। अक्षत को जैसे ही सागर पुलिस ने बरामद किया वह माता-पिता को याद कर रोने लगा। मेडिकल जांच के बाद टीआई तहजीब काजी उसे लेकर इंदौर रवाना हो गए।
 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष