कुशीनगर के बाद अब सहारनपुर में जहरीली शराब का कहर, अब तक 15 की मौत

By Team MyNationFirst Published Feb 8, 2019, 12:01 PM IST
Highlights

पुलिस के मुताबिक जहरीली शराब होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से भी इस मामले में जानकारी ली। वहीं तीन लोगों की मौत से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सख्ती दिखाते हुए जांच रिपोर्ट तलब की है।

सहारनपुर—उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से अलग अलग थानाक्षेत्रों में कुल ग्यारह लोगों की मौत हो गई है। वहीं तकरीबन दस लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौत से इलाके में हडकंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों की मौत शराब पीने के कारण हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पडताल की। पुलिस के मुताबिक जहरीली शराब होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से भी इस मामले में जानकारी ली। वहीं तीन लोगों की मौत से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सख्ती दिखाते हुए जांच रिपोर्ट तलब की है।

"

साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री राहत कोष की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर बीमार को 50 हजार आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

सहारनपुर थाना क्षेत्र के गांव उमाही में जहरीली शराब पीने से पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं। उधर थाना गागलहेड़ी के गांव शरबतपुर में भी जहरीली शराब पीने से तीन युवकों की मौत हो गई है। इसके आलावा अलग-अलग गांवों से भी मौतों की ख़बरें आ रही हैं।

जह्रली शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जहरीली शराब पीने से हुई मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों में रोष है।

इससे पहले कुशीनगर में भी जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है। कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने वाले पांच और लोगों की गुरुवार को मौत हो गई। बुधवार को भी पांच लोगों की मौत हुई थी। 
 

click me!