बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची सपना चौधरी, जानें किस नेता के लिए मांगा आर्शीवाद

By Team MyNationFirst Published May 17, 2019, 12:53 PM IST
Highlights

हरियाणा की डांसर और गायिका सपना चौधरी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं। राज्य में अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो जाएगा। सपना उत्तर प्रदेश में बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ मिलकर पार्टी का प्रचार कर रही हैं। हालांकि सपना ने दिल्ली में भी भोजपुरी गायक और अभिनेता और बीजेपी के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के लिए चुनाव प्रचार किया था।

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंची। वहां पर सपना चौधरी ने पूजा की। सपना चौधरी फिलहाल राज्य में बीजेपी का प्रचार कर रही हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सपना चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूर्व बहुमत की सरकार के लिए बाबा विश्वनाथ से आर्शीवाद मांगा। 

हरियाणा की डांसर और गायिका सपना चौधरी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं। राज्य में अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो जाएगा। सपना उत्तर प्रदेश में बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ मिलकर पार्टी का प्रचार कर रही हैं। हालांकि सपना ने दिल्ली में भी भोजपुरी गायक और अभिनेता और बीजेपी के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के लिए चुनाव प्रचार किया था।

लेकिन आज कल सपना मनोज तिवारी के साथ यूपी में प्रचार कर रही हैं। लेकिन इस प्रचार के दौरान सपना चौधरी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और बीजेपी प्रत्याशी और पीएम नरेन्द्र मोदी की जीत के लिए आर्शीवाद मांगा। सपना ने वहां पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आना चाहती हैं। लेकिन वह बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं। सपना ने कहा कि अगर वह भविष्य में राजनीति में आएंगी तो बीजेपी में शामिल होंगी।

गौरतलब है कि एक महीने पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आयी थी। कांग्रेस ने दावा किया था कि सपना चौधरी ने पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। लेकिन बाद में सपना ने कांग्रेस के नेताओं को दावों को खारिज कर दिया था। इसके तुरंत बाद वह बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के रोड शो में दिखी दी गयी। जिसके बाद कांग्रेस की जमकर किरकिरी हुआ थी। कांग्रेस नेताओं ने सपना चौधरी के पार्टी में शामिल होने की रसीद भी सोशल मीडिया में जारी की थी।
 

click me!