वाराणसी में उत्साह के साथ मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

Oct 31, 2018, 3:17 PM IST

वाराणसी-- लौहपुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर जहां प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात में साबरमती नदी के तट पर 182 मीटर ऊंची ‘स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा को राष्‍ट्र को समर्पित किया वहीं देशभर में आज ‘रन फॅार यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस सिलसिले में वाराणसी पहुंचे प्रदेश के डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी यहां एकता दौड़ लगाई। वहीं इससे पूर्व उन्‍होंने मीडिया से बात भी की। राजातालाब चौराहे पर बुधवार को सुबह 8 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस एकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिनेश प्रसाद शर्मा पहुंचे। यहां उन्‍होंने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे।