महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी राज्य में सरकार नहीं बन पाई है। मिलकर चुनाव लड़ने वाले भाजपा और शिवसेना सीएम की पोस्ट की लिए दावे कर रहे हैं। लेकिन कोई भी सरकार नहीं बना रहा है। लिहाजा महाराष्ट्र को लेकर सट्टा बाजार फिर सक्रिय हो गया है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र को लेकर सट्टा बाजार में दावा किया जा रहा है कि राज्य में एक बार फिर चुनाव हो सकते हैं। यानी बाजार का मानना है कि राज्य में कोई भी दल सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। हालांकि सट्टा बाजार चुनाव के दौरान सक्रिय रहता है लेकिन इस बार वह चुनाव के बाद फिर से सक्रिय दिखाई दे रहा है। यही नहीं सट्टा बाजार की भविष्यवाणियां अकसर सही साबित होती हैं।
हाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी राज्य में सरकार नहीं बन पाई है। मिलकर चुनाव लड़ने वाले भाजपा और शिवसेना सीएम की पोस्ट की लिए दावे कर रहे हैं। लेकिन कोई भी सरकार नहीं बना रहा है। लिहाजा महाराष्ट्र को लेकर सट्टा बाजार फिर सक्रिय हो गया है। सट्टा बाजार का दावा है कि राज्य में अगले एक साल के दौरान फिर चुनाव हो सकते हैं।
लिहाजा बाजार फिर से सक्रिय हो गया है। हालांकि पहले बाजार ने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया था। लेकिन ये भविष्यवाणी सही नहीं निकली। इसके साथ ही बाजार के सटोरियों को लग रहा है कि अगर कोई भी सरकार बन भी गई तो भी वह चंद महीनों से ज्यादा टिकेगी नहीं। लिहाजा बाजार पर सट्टा लग रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को महाराष्ट्र में स्थाई सरकार का भाव सिर्फ 20 रुपये था।
सटोरियों को लग रहा है कि यदि कोई भी सरकार बन भी गई तो भी वह कुछ महीने ही चलेगी। इसलिए संभावना है कि अगले साल में फिर चुनाव होगा। गौरतलब है कि राज्य में चुनाव परिणाम में भाजपा 105 और शिवसेना 56 सीटें लेकर आई है। लेकिन दोनों दल सीएम के पद को लेकर आपस में ही लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस और एनसीपी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं।