बहराइच लोकसभा सीट से सांसद सावित्रीबाई फुले ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। वह पिछले 6 दिसंबर को बीजेपी से इस्तीफा दे चुकी हैं।
बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने आज लगभग 15 मिनट तक समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की।
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने इस बात की पुष्टि की कि सावित्रीबाई फुले और अखिलेश की मुलाकात हुई है और यह बैठक लगभग 15 मिनट तक चली।
इस बैठक के बाद फुले के महागठबंधन ज्वाइन करने की चर्चा गर्म हो गई है।
सावित्रीबाई फुले बहराईच लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीती थीं। लेकिन अपनी अनदेखी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बीजेपी से 6 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था।
अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद सावित्री बाई फुले ने पत्रकारों को बताया कि 'मैं तो गठबंधन को मजबूत करने की बात कर रही हूं। अभी ऐसी कुछ बात नहीं है। जब कोई बात होगी तो मैं आपको सूचित करूंगी।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सपा-बसपा गठबंधन को मजबूत करने की बात कर रही हैं तो उन्होंने चुप्पी साध ली।