Team MyNation | Published: Nov 22, 2018, 3:47 PM IST
मध्य प्रदेश में सतना जिले के बीरसिंहपुर में एक बस के स्कूल वैन से टकराने की घटना में सात बच्चों और चालक की मौत हो गई। इस घटना में 8 लोग घायल भी हुए हैं। यह वैन लकी कॉन्वेंट स्कूल की थी।
बताया जा रहा है कि सतना के लकी कॉन्वेंट के बच्चों को लेकर मार्शल गाड़ी जा रही थी। तभी सेमरिया रोड में गुढ़वा के पास यह हादसा हुआ। वैन जिस बस से टकराई वह सेमरिया की ओर से आ रही थी। यह बस राजू कोच के नाम से थी, जिसका नबंर mp 17 p 0885 था. यह बस तेज रफ्तार में थी, जो अनियंत्रित होकर स्कूली बस से जा टकराई।